मेवात, हरियाणा

मेवात के बारे मे जानकारी

मेवात भारत का एक ऐतिहासिक व पारंपरिक क्षेत्र है। इसकी सीमा में हरियाणा का मेवात जिला, राजस्थान के अलवर, भरतपुर व धौलपुर जिले तथा साथ लगते उत्तर प्रदेश के क्षेत्र आते हैं मेवात के स्थानीय निवासी ‘मेव’ कहलाते हैं। जिस क्षेत्र में मेव लोग रहते हैं उसे ही मेवात कहा जाता है। मेवात जिला हरियाणा का एक जिला भी है जिसका मुख्यालय नूँह में स्थित है। इस जिले का क्षेत्रफल १९१२ वर्ग किमी है तथा जनसंख्या २०११ की जनगणना के अनुसार 1089406 है।

मेवात का नक्शा

मेवात का नक्शा गूगल मैप पर

मेवात शहर दर्शनीय स्थल

  • फोर्ट कोटला
  • इनडोर फोर्ट
  • शाकिंग मिनारेट्स
  • नल्लड़
  • छुई मई पोंड