हरिद्वार उत्तराखंड, जानकारी, नक्शा और दर्शनीय स्थल
हरिद्वार के बारे में जानकारी
हरिद्वार को कुछ लोग हरद्वार भी कह देते है, हरिद्वार उत्तराखंड का एक जिला है और यह गंगा नदी की दोनों तरफ बसा हुआ है, इस स्थान पर अगर गंगा जी के जल का वेग मापा जाये तो ये २५० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बहता है, इसलिए स्नानों के लिए गंगा जी की कम वेग की धराये निकल कर उन पर घाट बनाये गए है और लोहे की जंजीरे भी लगायी गयी है।
हरिद्वार जिले का क्षेत्रफल तो बहुत है, पर शहर का क्षेत्रफल सिर्फ १२.३ वर्ग किलोमीटर है और ये शहर समुद्र तल से ३१४ मीटर की ऊंचाई पर है, इस शहर की जनसंख्या ३ लाख १० हजार ५ सो ६२ है २०११ की जनगणना के अनुसार, इस शहर का पिन कोड २३९४०१ और एसटीडी कोड ०१३३४ है, वाहनों के रजिस्ट्रशन के संख्या ‘यूके ०८’ से शुरू होती है, आधिकारिक भाषाएँ हिंदी और उर्दू है।
हरिद्वार का नक्शा
गूगल मैप की सहायता से निर्मित हरिद्वार का नक्शा
हरिद्वार के दर्शनीय स्थल
हरिद्वार पूरी तरह से गंगा जी द्वारा संरक्षित है, आप जिधर भी देखेगे आपको कही न कही गंगा जी दिखाई देंगी, परंतु यहाँ और भी दर्शनीय स्थल है जैसे हर की पौड़ी शांति कुञ्ज आश्रम मनसा देवी चंडी देवी का मंदिर माया देवी का मंदिर भारत माता का मंदिर कनखल नील धरा पक्षी विहार सप्त ऋषि आश्रम