अमरावती जानकारी, नक्शा और दर्शनीय स्थल

अमरावती के बारे मे जानकारी

अमरावती, आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी का नाम है, इसका निर्माण प्रस्तर भारत के माननीय मुख्यमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने रखा था, अभी तक यह गुंटूर जिले में है, पर शायद प्रदेश की राजधानी बनाये जाने के बाद इसे भी जिला घोसित कर दिया जाये, अमरावती के अक्षांस और देशांतर १६ डिग्री ५४ मिनट उत्तर से ८० डिग्री ५१ मिनट पूर्व तक है, अमरावती का कुल क्षेत्रफल २१७ वर्ग किलोमीटर, जनसँख्या २०११ के अनुसार १०३,००० है और जनसंख्या घनत्व ४७५ व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है

अमरावती का नक्शा

अमरावती का नक्शा गूगल मैप पर

अमरावती शहर दर्शनीय स्थल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *